Guruwar Upay: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं गुरुवार के ये उपाय! करियर, पैसा, पर्सनल लाइफ में होता है लाभ
Thursday Remedies: गुरुवार या बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और देवी सरस्वती को समर्पित है. इस दिन किए गए कुछ उपाय जीवन के कई क्षेत्रों में बड़ा लाभ पहुंचाते हैं. साथ ही इस दिन किए गए उपाय कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करते हैं. गुरुवार के उपाय धन, सफलता, विवाह, संतान की तरक्की-सुख आदि सब कुछ देते हैं. आइए जानते हैं गुरुवार के कुछ प्रभावी उपाय.
बाधाएं दूर करने का उपाय - गुरुवार के दिन केले के पत्ते पर एक मुट्ठी चावल रखकर मंदिर में दान करें. कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी और हर काम में सफलता मिलने लगेगी.
खुशहाल दांपत्य जीवन पाने का उपाय - वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए गुरुवार के दिन मंदिर में तिल की बर्फी दान करें. वैवाहिक जीवन बेहतर होगा.
धन प्राप्ति का उपाय- पैसों की तंगी और अभावों से निजात पाने के लिए गुरुवार के दिन किसी भी मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाकर भगवान से सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें.
दुश्मन को मात देने का उपाय- यदि विरोधी या शत्रु आप पर हावी रहते हों तो गुरुवार के दिन मंदिर में केले का दान करें. इससे आपका पलड़ा भारी रहेगा.
मनचाहा पार्टनर पाने का उपाय- जिससे प्यार करते हैं, उसे अपना पार्टनर बनाने के लिए गुरुवार के दिन गणेश जी को हरे रंग के वस्त्र और दूर्वा अर्पित करें. साथ ही मनचाहा जीवनसाथी देने की प्रार्थना करें.
संतान की तरक्की का उपाय - संतान के उज्जवल भविष्य और तरक्की के लिए गुरुवार के दिन उसके हाथ से काले कंबल का दान कराएं. इससे उसकी एकाग्रता बढ़ेती, किस्मत साथ देने लगेगी और भविष्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)