Lemon Remedies: सफलता पाने के लिए करें नींबू से ये चमत्कारिक टोटके, हर बाधा होगी दूर
Nimbu Ke Upay: कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं लगा रही है. ऐसा लगता है मानो किसी की बुरी नजर लग गई हो. ऐसे में नींबू से कुछ चमत्कारिक टोटके किए जा सकते हैं. इससे जीवन में सामने आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं क्या हैं ये टोटके.
नींबू को अपने सिर के ऊपर सात बार घुमाकर दो टुकड़े कर दें. बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें. इससे जो भी आपके काम बिगड़ते हैं, वह बनने लग जाएंगे.
सफलता पाने के लिए एक नींबू में 4 लौंग लगाकर हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से सफलता के रास्ते में जो भी बाधाएं हो रही हैं, वह दूर होती हैं.
अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि बुरी नजर लग गई है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. इसके लिए भी नींबू से कारगर उपाय किया जा सकता है. नींबू को सिर से पैर तक सात बार घुमाएं और फिर इसके चार टुकड़े कर दें. अब इस नींबू को किसी सुनसान जगह पर फेंक दें. नींबू फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें.
नौकरी पाने के लिए भी नींबू का उपाय बताया गया है. रात के समय नींबू को किसी चौराहे पर ले जाकर उसके चार टुकड़े कर दें, फिर इसे चारों दिशाओं में दूर तक फेंक दें. ऐसा करने से नौकरी की चाह रखने वालों की मुराद पूरी होगी.
काफी मेहनत के बाद भी बिजनेस में मुनाफा नहीं हो रहा है और लगातार घाटा हो रहा है. ऐसे में रविवार के दिन पांच नींबू काटकर कार्यस्थल पर रख दें. इसके साथ ही थोड़ी सी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों भी रख दें. ऐसा करने के अगली सुबह को ये सारी चीजें किसी सुनसान जगह पर रख आएं. बिजनेस में तरक्की होने लगेगी. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)