Mercury Transit 2022: 6 दिन में बदलेंगे 6 राशि वालों के आर्थिक हालात! बुध गोचर कराएगा बड़ा धन लाभ
Budh Gochar 28 December 2022: दिसंबर के आखिरी दिन ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बेहद अहम हैं. 28 दिसंबर 2022 को बुध ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. बुध गोचर करके शनि की राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 31 दिसंबर को बुध वक्री हो जाएंगे. बुध की स्थिति में ये 2 परिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए बहुत लाभदायी साबित होंगे. इन जातकों को खूब धन-दौलत और सफलता मिलेगी.
मेष राशि
बुध गोचर बेहतरीन सफलता दिलाएगा. नौकरी में उन्नति मिलेगी. व्यापार में तेजी आएगी. आपके निर्णय और काम सराहे जाएंगे. अच्छे अवसर मिलेंगे, जिनका लाभ उठाएं. नौकरी में परिवर्तन के प्रयास सफल होंगे. परिजनों की सेहत का ख्याल रखें.
वृषभ राशि
बुध का राशि परिवर्तन धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ाएगी. भाग्य का साथ मिलेगा. करियर में उन्नति होगी. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. विदेशी कंपनी से नौकरी का ऑफर आ सकता है. व्यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है. सिंगल जातकों को साथी मिल सकता है.
कर्क राशि
बुध गोचर से कर्क राशि वालों के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. जिन लोगों की शादी की बात चल रही है, उनकी बात पक्की हो सकती है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. साझेदारी में काम करने वाले लोग संभलकर काम करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को भी बुध गोचर बहुत लाभ देगा. बड़ा काम शुरू हो सकता है. कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन हो सकता है. लव लाइफ अच्छी होगी. प्रेम विवाह करने के इच्छुक लोगों को सफलता मिलेगी. परीक्षा-इंटरव्यू क्लियर होगा.
धनु राशि
बुध का गोचर धनु राशि वालों को अप्रत्याशित लाभ कराएगा. आय के साधन बढ़ेंगे. रुका हुआ पैसा मिलेगा. संपत्ति से लाभ हो सकता है. नया घर या प्लॉट ले सकते हैं. वाणी की दम पर काम बनेंगे. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय रहेगा.
मकर राशि
बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है. नया व्यापार शुरू करने के लिए बहुत अच्छा समय है. विदेश से लाभ होगा. नौकर में तरक्की मिलेगी. संतान सुख मिल सकता है. मान-सम्मान बढ़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)