Shradh 2022 Niyam: कल से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, जरूर जान लें ये अहम नियम, वरना झेलेंगे ढेरों मुसीबतें

Pitru Paksha 2022 Rules Dos Donts: पूर्वजों के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष के 15 दिन बहुत अहम होते हैं. इस दौरान श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान कार्य किया जाता है. इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक रहेंगे. इस बार श्राद्ध 15 दिन की बजाय 16 दिन के रहेंगे. इस दौरान 17 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं होगा और अष्‍टमी का श्राद्ध 17 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को होगा. इस दौरान कुछ नियमों का सख्‍ती से पालन करना होता है.

श्रद्धा जैन Sep 09, 2022, 10:57 AM IST
1/5

श्राद्ध के 15 दिनों के दौरान बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना होता है. इसलिए आज ही नाखून, बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने जैसे काम कर लें. खासतौर पर जो लोग तर्पण कर रहे हैं, वे इन कामों से बचें. 

2/5

पितृ पक्ष के दौरान घर पर सात्विक भोजन ही बनाएं और वही भोजन करें. ता‍मसिक भोजन न करें. ना ही नशा आदि करें. वरना पितृ नाराज हो जाते हैं और जीवन में कई मुसीबतें आती हैं. 

3/5

यदि पितरों की मृत्यु की तिथि पता है तो तिथि अनुसार ही पिंडदान करें. वरना सर्व पितृ अमावस्‍या या धर्म-शास्‍त्रों में बताई गई तिथियों के अनुसार पिंडदान करें. 

4/5

पितृ पक्ष के दौरान बेजुबान जानवरों और गरीबों को भोजन कराएं. अपने दरवाजे पर आए जरूरतमंद को खाली हाथ न भेजें. ब्राह्मणों, गरीबों को सामर्थ्‍य के अनुसार दान-दक्षिणा दें. हर दिन पंचबली निकालें. यानी कि गाय, कुत्‍ते, कौवे, देवताओं और चींटी के लिए भोजन निकालें. 

 

5/5

कभी भी शाम के समय श्राद्ध न करें. शाम के समय श्राद्ध कर्म करना अशुभ माना जाता है. हमेशा सुबह या दोपहर के पहले चरण तक ये काम संपन्‍न कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link