Surya ke Upay: कुंडली में इन उपायों से सूर्य को करें मजबूत, देखते ही देखते हो जाएंगे मालामाल

Surya Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह का किसी न किसी राशि से संबंध होता है. वहीं, किसी इंसान की कुंडली में कोई ग्रह अगर कमजोर या अशुभ स्थिति में होता है तो उसे जिंदगी भर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य अगर किसी की कुंडली में अच्छी स्थिति में होते हैं तो इंसान को सरकारी नौकरी मिलती है. वहीं, अशुभ स्थिति में होने पर पिता और अधिकारियों के साथ संबंध खराब रहते हैं. हालांकि, अगर किसी की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में नहीं हैं तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं.

1/5

सूर्य की कृपा पाने के लिए आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना काफी उत्तम माना गया है. रव‍िवार के द‍िन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ ही ‘ऊं सूर्याय नम:,’ ‘ऊं ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः,’ ‘ऊं घृणि: सूर्यादित्योम’ और ‘ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:’ मंत्रों से सूर्य की उपासना करें. ऐसा करने से भाग्य साथ देने लगता है और बिगड़ते हुए काम दोबारा से बनने लगते हैं.

2/5

सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के लिए रोजान किसी तांबे के पात्र में जल रखकर, उसमें पिसी हुई हल्दी का पाउडर डालें, फिर इसे सूर्य देव को अर्पित करें. ऐसा करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.

3/5

रविवार के दिन सूर्य ढल जाने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चार मुंह वाला दीया जलाएं. ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और इंसान को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है.

 

4/5

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर या अशुभ स्थिति में होते हैं, उन्हें रविवार के दिन तेल, नमक नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव नाराज हो जाते हैं.

 

5/5

हिंदू धर्म में दान-धर्म को वैसे भी काफी पुण्य का काम माना गया है. रविवार के दिन तांबा और गेहूं को किसी जरूरतमंद या गरीब को दान करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य दोष से मुक्ति मिल सकती है और धन लाभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link