Vastu Tips: अनजाने में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां! तरक्‍की, धन की राह में आती हैं आड़े

How to Please Maa Laxmi, Vastu Tips for Money: मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए जरूरी है कि हम वो काम करें जो धन की देवी को प्रिय हैं. जबकि कई बार अनजाने में हम ऐसी गलतियां करते जाते हैं, जो हमें गरीबी की ओर ले जाती हैं. जबकि अमीर बनना, सुखी जीवन जीना सभी की चाहत होती है. इसके लिए व्‍यक्ति मेहनत भी करता है लेकिन कई बार अनजाने में वो अपनी मेहनत पर खुद ही पानी भी फेर देता है.

श्रद्धा जैन Sun, 15 Jan 2023-2:29 pm,
1/5

व्‍यक्ति के द्वारा की गई गलतियां घर-दफ्तर में ढेरों वास्‍तु दोष पैदा करती हैं, जिससे वह नकारात्‍मक ऊर्जा से घिर जाता है. इस कारण तमाम कोशिशों के बाद भी उसे वो तरक्‍की, पैसा नहीं मिल पाता है, जिसका वो हकदार होता है. 

2/5

रात में किचन में जूठे बर्तन छोड़ना: कई लोग रात के समय किचन गंदा छोड़ देते हैं. जूठे बर्तन ऐसे ही रखे रहने देते हैं. ऐसा करना मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है. ऐसे में घर में कभी भी सुख-समृद्धि, बरकत नहीं रहते हैं. साथ ही जीवन में समस्‍याएं उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं. इस आदत को तुरंत बदलें और रोज रात को किचन साफ करके सोएं. 

3/5

बिस्तर पर बैठकर खाना: कई लोग बिस्‍तर पर बैठकर खाते हैं. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. इससे घर में कई तरह के वास्‍तु दोष पैदा होते हैं. नकारात्‍मकता आता है. मां अन्‍नपूर्णा नाराज होती हैं. ना ही कभी भी सीधे जमीन पर बैठकर खाना खाएं. हमेशा आसन, पटे पर बैठकर भोजन करें. 

4/5

रात में कपड़े धोना: रात में कपड़े धोने से कपड़े धूप में नहीं सूखते हैं. इससे सेहत संबंधी समस्‍याएं होती हैं. साथ ही रात में कपड़े धोने से नकारात्‍मकता बढ़ती है. इससे घर की सुख-शांति और समृद्धि चली जाती है. परिवार गरीब होने लगता है. 

5/5

सूर्यास्‍त के बाद झाड़ू-पोछा लगाना: सूर्यास्‍त के समय और सूर्यास्‍त के बाद कभी भी झाड़ू-पोछा न लगाएं. ऐसा करना मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है. ऐसे घर में कभी भी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं. ऐसे घर से धीरे-धीरे धन-दौलत खत्‍म हो जाती है. धन हानि होती है.    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link