Vastu Tips: अगर आपने भी रखे हैं घर पर ऐसे शोपीस तो तुरंत हटा लें, बनते हैं बर्बादी का कारण
Vastu Tips For Showpiece: घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग घर को सुंदर शोपीस से सजाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार शोपीस को सही दिशा में या सही जगह न रखा जाए, तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इस तरह के शोपीस वास्तु दोष का कारण बनते हैं. अगर आपने में ऐसे शोपीस से घर सजा रखा है, तो इन्हें तुरंत हटा लें.
इन पक्षियों को भी न रखें- जंगली जानवरों की तरह कुछ हिंसक पक्षियों की तस्वीर भी घर पर रखने से मना किया जाता है. घर पर गिद्ध, चमगादड़, कौवा और उल्लू जैसे पक्षियों की तस्वीर भूलकर भी न लगाएं. ऐसी मान्यता है कि हिंसक पशु-पक्षियों को देखने से घर के सदस्य भी हिंसक प्रवृत्ति के हो जाते हैं. परिवार के सदस्यों के बीच कलह-कलेश का माहौल बना रहता है.
जंगली जानवरों की पेंटिंग्स या शोपीस- वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आपने भी अपने घर में जंगली जानवरों के शोपीस या पेंटिंग्स लगाएं हैं, तो उन्हें तुरंत हटा लें. वास्तु के अनुसार घर में जंगली जानवरों के शोपीस और हिंसक जानवरों की तस्वीरों को घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस तरह के शोपीस नकारात्मकता बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं, घर की खुशहाली और तरक्की के लिए घातक सिद्ध होते हैं.
ताज महल- आमतौर पर घरों में लोगों को ताजमहल के शोपीस रखे देखा जाता है. कई बार लोग एक-दूसरे को गिफ्ट के रूप में भी ताजमहल दे देते हैं. भले ही ताजमहल को दुनिया का सातवां अजूबा कहा जाता है, लेकिन इसे घर पर रखने से मना किया जाता है. कहते हैं ताजमहल मुमताज की कब्र है. हिंदू धर्म में घर पर कब्र या समाधि जैसे शोपीस रखना अशुभ माना जाता है. इसलिए इस तरह के शोपीस घर पर बिल्कुल न रखें.
पानी में डूबती चीज- वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के शोपीस को रखने से भी मना किया गया है, जो पतन की ओर संकेत करते हैं. जैसे कोई भी डूबती हुई चीज को पतन और हार का प्रतीक माना गया है. इस तरह के शोपीस नकारात्मकता तो बढ़ाते ही हैं. साथ ही, तरक्की और खुशहाली में भी बाधा बनते हैं. ऐसे में डूबती हुई नाव या डूबते हुए सूरज की पेंटिंग को भी घर पर न रखें.