Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय अवधि में राशि परिवर्तन करते हैं. इस कारण सैारमंडल में ग्रह-नक्षत्र बदलते रहते हैं और उसका सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता रहता है. अगले 4 महीनों के दौरान तीन ग्रहों की स्थितियां बेहद खास रहने वाली हैं, जिसका शुभ असर 4 राशि वालों पर पड़ेगा. ये ग्रह बुध, मंगल और गुरु हैं. बुध ग्रह आने वाल 21 अगस्‍त 2022 को राशि परिवर्तन करके कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके बाद मंगल ग्रह गोचर करेंगे. आइए जानते हैं वे कौनसी राशियां हैं, जो 4 महीनों तक जमकर लाभ पाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जमकर धन लाभ पाएंगी ये 4 राशियां 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए यह 4 महीने बहुत अच्‍छे रहेंगे. उनके जो काम अब तक रुके हुए थे वे अब तेजी से बनने लगेंगे. नेटवर्क बढ़ेगा. अच्‍छे लोगों से संपर्क लाभ दिलाएगा. यात्रा होगी. नौकरी-व्‍यापार में सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. लव लाइफ भी अच्‍छी रहेगी. 


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को ये 4 महीना खूब आर्थिक लाभ दिलाएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से बहुत राहत मिलेगी. पद-प्रतिष्‍ठा भी बढ़ेगी. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. व्‍यापारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. बड़ा ऑर्डर मिल सकता है या नया काम शुरू हो सकता है. 


तुला राशि: यह समय तुला राशि वालों के करियर के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. उन्‍हें नई नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं. यदि करियर में बदलाव करना चाहते हैं तो सफलता मिलेगी. स्‍थान परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक समस्‍या खत्‍म हो सकती है. विवाह पक्‍का हो सकता है.  


वृश्चिक राशि: वृश्चिक रा‍शि वाले नौकरी और व्यापार में लाभ पाएंगे. किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. धर्म-अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी. परीक्षा-इंटरव्‍यू में सफलता मिलेगी. अधिकारियों से तारीफ मिलेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर