Pushya Nakshatra November 2022: हिंदू धर्म में शुभ या मांगलिक काम करने के लिए शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं. मान्‍यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए काम शुभ फल देते हैं, जीवन में खुशी और समृद्धि लाती हैं. घर, गाड़ी, सोना-चांदी जैसी महंगी चीजों की खरीदारी करने के लिए भी शुभ मुहूर्त निकाला जाता है. शुभ मुहूर्त में खरीदे गए घर-गाड़ी, गहनें आदि जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं, साथ ही लंबे समय चलते हैं. खरीदारी के लिए पुष्‍य नक्षत्र को बहुत शुभ माना गया है. आज 14 नवंबर 2022 को पुष्‍य नक्षत्र है. इसमें कीमती चीजों की खरीदी करना बहुत रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब बनता है पुष्‍य नक्षत्र? 


हर महीने पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है. जब बृहस्‍पति, शनि और चंद्र ग्रह शुभ स्थिति में रहते हैं, तब पुष्‍य नक्षत्र बनता है. ऐसी शुभ ग्रह-दशाओं में सोना-चांदी, नया वाहन, घर, बहीखाते, कपड़े लेना या निवेश करना बहुत समृद्धिदायक होता है. रविवार और सोमवार के दिन पड़ने वाले पुष्‍य नक्षत्र को सबसे शुभ माना जाता है. इन्‍हें रवि-पुष्‍य और सोम-पुष्‍य कहते हैं. 


14 नवंबर 2022 पुष्य नक्षत्र का समय


हिंदू पंचांग के अनुसार सोम पुष्य नक्षत्र 14 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 15 नवंबर 2022, मंगलवार की शाम 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. यह समय खरीदारी करने और नए काम शुरू करने के लिए बहुत शुभ रहेगा. 


पुष्य नक्षत्र पर खरीदें ये चीजें 


पुष्‍य नक्षत्र के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ होता है लेकिन ऐसा संभव न हो तो पीतल से बनी चीजें खरीदें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-दौलत देती हैं. भोजन-पकाने और खाने में भी पीतल के बर्तनों का उपयोग बहुत शुभ होता है. इसके अलावा पुष्‍य नक्षत्र में बहीखाता खरीदना, घर-गाड़ी खरीदना, घर का निर्माण शुरू करना बहुत अच्‍छा होता है. नया व्‍यापार शुरू करने और निवेश करने के लिए भी पुष्‍य नक्षत्र बहुत शुभ होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें