Rahu Gochar Ketu Gochar 2023 October: हर ग्रह निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है. राशि गोचर करने में सबसे ज्‍यादा ढाई साल का समय शनि ग्रह लेते हैं. इसके बाद डेढ़ साल में राहु-केतु गोचर करते हैं. साल 2023 इन तीनों ग्रहों के मामले में खास है, क्‍योंकि जनवरी में शनि गोचर हुआ था और अब अक्‍टूबर में राहु-केतु गोचर होने जा रहा है. 30 अक्‍टूबर को राहु ग्रह मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही केतु ग्रह तुला से निकलकर कन्या राशि में संचरण करेंगे. राहु और केतु हमेशा वक्री अवस्था में भ्रमण करते हैं. इस तरह 30 अक्‍टूबर को हो रहा राहु-केतु का गोचर सभी 12 राशि वालों के जीवन के कई क्षेत्रों में बड़ा असर डालेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो राहु-केतु का गोचर भाग्‍योदय करने वाला साबित हो सकता है. इन राशि वाले जातकों की मुसीबतें दूर होंगी और अच्‍छे दिन शुरू होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहु-केतु चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य


मेष राशि: राहु मेष राशि से निकल जाएंगे और इसके साथ ही इस राशि के जातकों के अच्‍छे दिन शुरू होंगे. इन लोगों को किसी विवादित मामले में सफलता मिलेगी. आप धन कमाएंगे भी और बड़ी बचत भी करेंगे. वहीं केतु आपको रुका हुआ पेमेंट पाने में मदद करेंगे. आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होंगी. मेष राशि के व्‍यापारियों के लिए राहु-केतु विशेष लाभ देंगे. हालांकि इस राशि के जातकों को दुर्घटना या चोट-चपेट को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. 


वृषभ राशि: राहु और केतु का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आपको ये 18 महीने खासा लाभ देंगे. आपकी इनकम बढ़ती जाएगी. आपको बहुत सारा धन मिल सकता है. अचानक कहीं से बड़ी धनराशि मिल सकती है. पुराने निवेश से भी लाभ होगा. आप नौकरी में बड़ा पद पाएंगे. कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. परिवार में भी खुशियों का माहौल रहेगा. कह सकते हैं कि यह समय आपका भाग्योदय कर सकता है. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को भी राहु और केतु का राशि परिवर्तन लाभ देगा. पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलेगी. फंसा हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. धर्म-अध्‍यात्‍म, कथा वाचन या वाक्कला से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. यह समय शानदार सफलता देने वाला है. कारोबारियों को बड़ा धन लाभ होगा. नई नौकरी की तलाश खत्‍म होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)