5 Grah Vakri 2023 in August: ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ अपनी चाल में भी बदलाव करते हैं. आज से धन, व्‍यापार, बुद्धि, तर्क, संवाद के कारक बुध वक्री हो रहे हैं. शनि और शुक्र ग्रह पहले से ही वक्री हैं. वहीं राहु और केतु हमेशा ही वक्री चाल चलते हैं. इस तरह आज 24 अगस्‍त 2023 से कुल 5 ग्रह वक्री हो गए हैं. एकसाथ 5 महत्‍वपूर्ण ग्रहों का वक्री होना रोचक स्थितियां बना रहा है. इन ग्रह-दशाओं का बड़ा प्रभाव सभी 12 राशि वालों पर पड़ेगा और 4 राशि वालों के लिए तो यह बेहद ही शुभ है. इन जातकों को 5 ग्रहों की उल्‍टी चाल अपार पैसा और सफलता देगी. आइए जानते हैं कि आज से किन राशि वालों की किस्‍मत चमकने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 वक्री ग्रह करेंगे इन राशि वालों का भाग्‍योदय


मेष राशि: आज से वक्री चाल चल रहे 5 ग्रह मेष राशि वालों को लाभ देंगे. इन लोगों को करियर में लाभ होगा. नौकरी करने वालों का प्रदर्शन अच्‍छा रहेगा. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. लव मैरिज करने के इच्‍छुक लोगों का सपना पूरा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी.  


मिथुन राशि: 5 ग्रहों की उल्‍टी चाल मिथुन राशि के जातकों के लिए भी बेहद अनुकूल है. इन लोगों की आय बढ़ेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा. लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे, आपकी बात सुनेंगे. आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. आपके जीवन में सुख- साधन बढ़ेंगे. 


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के जीवन में 5 ग्रहों की वक्री चाल कई सकारात्‍मक बदलाव लाएगी. आपको करियर में लाभ होगा. आपकी स्थिति मजबूत होगी. खासतौर पर राजनीतिक और सामाजिक जीवन से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है. उन्‍हें पद, प्रतिष्‍ठा मिलेगी. धन लाभ होगा. संतान प्राप्ति के योग हैं.  


तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए भी 5 गहों की वक्री चाल बहुत लाभदायी रहने वाली है. इन लोगों का कामकाज अच्‍छा चलेगा. अचानक धन लाभ होगा. व्‍यापारियों की आय बढ़ेगी. आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा. प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. अविवाहित जातकों का विवाह तय हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)