Rahu Ketu Gochar 2023: ग्रह गोचर के लिहाज से साल 2023 बेहद महत्‍वपूर्ण है. इस साल सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह शनि और राहु-केतु राशि परिवर्तन कर रहे हैं. शनि ग्रह साल 2023 की शुरुआत में ही गोचर कर चुके हैं, वहीं 30 अक्‍टूबर 2023 को राहु-केतु ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करने वाले राहु-केतु अब साल 2025 में गोचर करेंगे. ये मायावी ग्रह 18 मई 2025 को गोचर करेंगे. आइए जानते हैं कि अगले डेढ़ साल राहु केतु किन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहु केतु का राशियों पर असर 


मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए राहु-केतु राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है. आपको करियर में नए मौके मिलेंगे. आप नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. कामों में सफलता मिलेगी. व्‍यापार में लाभ होगा. आपका व्‍यापार बढ़ता जाएगा. लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे.


कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए राहु-केतु गोचर सुखद रहने वाला है. आपकी पुरानी परेशानियां खत्‍म होंगी. आप पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आपके जीवन में खुशहाली आएगी. नौकरी और व्‍यापार के लिए समय अच्‍छा है. 


सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए राहु-केतु राशि परिवर्तन वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकता है. आपके और जीवनसाथी के बीच जो दूरियां आ गईं थीं, वे अब घट सकती हैं. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आप करियर में बदलाव कर सकते हैं. नई डील हो सकती है. 


तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए राहु-केतु शुभ परिणाम देंगे. सिंगल जातकों को लाइफ पार्टनर मिलेगा. मैरिड लोग अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. बड़ी बचत करने में कामयाब रहेंगे. मनमुताबिक नतीजे मिलेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. 


मीन राशि: मीन राशि के जातकों को राहु-केतु करियर में बड़ा लाभ देंगे. नई नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है. व्यापारियों को नई डील मिल सकती हैं. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. आपके जीवन की परेशानियां खत्म हो जाएंगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)