राहु गोचर 2023: 2023 में गदर मचाएंगे राहु, सबसे ज्यादा इन राशि वालों पर होगा असर, क्या आप भी शामिल हैं?
Rahu Transit Effect 2023: नया साल शुरू हो चुका है और 2023 की शुरुआत में ही शनि गोचर हो रहा है. इसके बाद राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे. राहु गोचर का बड़ा असर सभी राशि वालों पर पड़ेगा.
Rahu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि, राहु और केतु के गोचर को बहुत महत्व दिया गया है क्योंकि ये ग्रह गोचर लोगों के जीवन बड़ा असर डालते हैं. शनि, राहु-केतु गोचर का असर यदि शुभ ना हो तो जीवन को कष्टों से भर देता है. साल 2023 में राहु गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, राहु 30 अक्टूबर 2023, सोमवार की दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. राहु का मीन राशि में प्रवेश कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव और कुछ पर अशुभ प्रभाव डालेगा. आइये जानते हैं राहु किसे मालामाल करेंगे और किसे कष्ट देंगे.
अशुभ है इन लोगों के लिए राहु गोचर 2023
राहु गोचर कुछ राशि वालों को अशुभ फल देगा. इन जातकों को राहु तनाव दे सकता है. धन हानि करवा सकता है. इसके अलावा शारीरिक-मानसिक कष्ट दे सकता है. इन जातकों को निवेश से हानि हो सकती है. इसके अलावा राहु इन्हें खूब भागदौड़ भी करवा सकता है. ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर 2023 में होने जा रहा राहु गोचर मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन जातकों को वाणी का उपयोग संयम से करना चाहिए.
राहु गोचर से चमकेगी इन लोगों की किस्मत
वहीं 4 राशि वालों को राहु का मीन में प्रवेश बहुत शुभ फल देगा.
मिथुन राशि: राहु का राशि परिवर्तन अचानक धन लाभ कराएगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. लंबे समय से चला आ रहा तनाव दूर होगा.
कर्क राशि : राहु गोचर के प्रभाव से कर्क राशि वालों को व्यापार बढ़ेगा. घर और वाहन खरीदने के योग बनेंगे. रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है. नौकरी करने वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि : राहु का राशि गोचर कुंभ राशि वालों को धन लाभ कराएगा. आप पद और प्रतिष्ठा भी पाएंगे. फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. पुराने निवेश से लाभ होगा. वाणी की दम पर काम बनेंगे.
मीन राशि: चूंकि राहु राशि परिवर्तन करके मीन राशि में ही प्रवेश करेंगे इसलिए इन जातकों को धन लाभ होगा. निवेश के लिए अच्छा समय है. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. करियर में सफलता मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)