Roti Khilane ke Fayde: भारतीय भोजन में रोटी का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है. इसके बिना पूर्ण आहार की कल्पना नहीं की जा सकती है. लगभग हर भारतीय घर में रोटी पकाई और खाई जाती है. हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में रोटी के कुछ उपाय-टोटके बताए गए हैं, जो व्‍यक्ति को मालामाल कर देते हैं. ये उपाय बेहद कारगर हैं. इनको करने से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खिलाएं रोटी


हिंदू धर्म में गाय को माता माना गया है. गाय की पूजा करना, गाय की सेवा करना सारे पापों से मुक्ति दिलाता है और मृत्‍यु के बाद बैकुंठ में स्‍थान दिलाता है. इसलिए ऋषि-मुनि और राजा-महाराजा गाएं पालते थे, गौ सेवा करते थे. गौदान को महादान माना गया है. आज के समय में सभी के लिए ये काम करना संभव नहीं है लेकिन धर्म-शास्‍त्रों में बताया गया रोटी का एक उपाय बहुत लाभ कराता है. यह उपाय करने से व्‍यक्ति के जीवन के सारे कष्‍ट दूर होते हैं, उसे अपार सुख-समृद्धि मिलती है.


गाय 


हिंदू धर्म में रोज पहली रोटी को खिलाने के लिए कहा गया है. रोजाना पहली रोटी गौ माता को खिलाने से सारे देवी-देवता प्रसन्‍न होकर कृपा करते हैं. जिस घर में रोजाना पहली रोटी गाय को खिलाई जाती है, वहां हमेशा खूब धन-समृद्धि रहती है. मां लक्ष्‍मी की कृपा से धन-धान्‍य के भंडार भरे रहते हैं. कष्‍ट दूर होते हैं.


कुत्ता


ज्‍योतिष में कुत्‍ते का संबंध शनि और राहु से जोड़ा गया है. रोजाना आखिरी रोटी कुत्‍ते को देने से कुंडली के कई दोष दूर होते हैं.  कुंडली में शनि दोष हो या राहु-केतु दोष हो तो रात को आखिरी में बनाई जाने वाली रोटी कुत्‍ते को खिलाएं. इससे आपकी कई समस्‍याएं दूर हो जाएंगी. आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे. इसके अलावा कौए या पक्षियों को भी भोजन देना जीवन के कई संकटों से बचाव करता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)