Nose Shape Personality Male in Hindi: समुद्र शास्‍त्र में शरीर के हर अंग के आकार, प्रकार, रंग, बनावट के आधार पर जातक की पर्सनालिटी, स्‍वभाव, सेहत, आर्थिक स्थिति आदि के बारे में बताया गया है. नाक भी इनमें से एक है. वैसे तो शरीर में नाक यूं तो इज्जत का प्रतीक मानी जाती है है, कभी कोई किसी महत्वपूर्ण कार्य जैसे बच्चों की परीक्षा, खेलकूद की बड़ी प्रतियोगिता या ऐसी ही किसी स्पर्धा में जाने पर घर वाले यह कह कर ही भेजते हैं कि नाक नीची नहीं होनी चाहिए, नाक ऊंची ही रखना यानी जीत कर आना है.  जब वह अच्छे परिणाम लेकर आता है तो यह कहते हुए भी नहीं थकते कि भाई मेरी नाक ऊंची करके आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाक की बनावट 


शरीर में नाक की बनावट उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताती है. 


- कुछ लोगों की नाक के आगे का हिस्से में किसी तरह की जन्मजात निशान होता है, यह निशान ऐसा होता है जो उनकी नाक को दो हिस्सों में बांटने का कार्य करता है. जन्मजात निशान से जिन लोगों की नाक के दो हिस्से होते हैं, उन पुरुषों को सामान्य तौर पर आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. ऐसे लोगों के पास कभी भी इतना धन नहीं होता है कि उनके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जाएं. दो हिस्सों में बंटी नाक वाले लोग हमेशा धनाभाव में ही जीते हैं. 


- वहीं बहुत से लोगों की कमाई इतनी अधिक होती है कि वह दैनिक या मासिक जरूरतों के लिए आवश्यक धन खर्च करने के बाद बचत भी कर लेते हैं. 


- इसी तरह जिन लोगों की नाक कुछ चपटी होती है वह बहुत ही सरल स्वभाव के माने जाते हैं, यह अपनी सरलता कभी भी नहीं छोड़ते भले ही उनकी इस सरलता का कोई फायदा ही क्यों न उठा ले. 


- जिन व्यक्तियों की नाक किसी चोंच के समान उठी हुई हो, जिसे गरूड़ाकार भी कहते हैं. यदि ऐसा है तो व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती और उसे खूब मान सम्मान भी मिलता है. 


- कुछ लोगों की नाक किसी एक तरफ हल्की सी झुकी हुई होती है. जिन लोगों की नाक दायीं ओर झुकी होती है वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर होते हैं, ऐसे लोगों को स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहना चाहिए. 


- वहीं नाक के बड़े नथुने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है. वह अपने जीवन में अच्‍छी सेहत का आनंद लेता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)