1 January 2023: नया साल शुरू होने में अब केवल 10 दिन और बचे हैं. सभी लोग अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान करने में जुटे हैं. ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक इस बार नए साल पर तीन अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इस दिन साल का पहला रविवार होगा, जिसके स्वामी स्वयं सूर्य देव हैं. वहीं उस दिन अश्विनी नक्षत्र होगा, जो सभी 27 नक्षत्रों में से पहला है. इसी दिन बुध, शुक्र और शनि ग्रह के एक साथ मकर राशि में होने से त्रिग्रही योग बनेगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल बन रहे 162 सर्वार्थ सिद्धि योग


हिंदू पंचांग की बात करें तो अगले साल कुल 162 सर्वार्थ सिद्धि योग आने वाले हैं. इनके अलावा 143 रवि योग और 33 अमृत सिद्धि योग का भी संयोग रहेगा. नए साल में सबसे ज्यादा सर्वार्थ सिद्धि योग जनवरी में 16 बार बनेगा. जबकि मार्च, अप्रैलस जुलाई और दिसंबर में 14-14 बार यह योग बनेगा. जबकि अमृत सिद्धि योग अप्रैल में 6 बार बनेगा. अगले वर्ष 2023 में 14 पुष्य योग (नक्षत्र) भी बनेंगे. इस नक्षत्र में खरीदारी करना शुभ माना जाता है. 


आपके जीवन पर क्या होगा असर 


वर्ष के पहले दिन रविवार होने की वजह से लोगों के जीवन में खुशहाली, संपन्नता और उन्नति आएगी. उनका जीवन सूर्य की तरह चमकता रहेगा. सूर्य देव के प्रभाव से भारत तकनीक के क्षेत्र में दुनिया का सिरमौर बन सकता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 1 जनवरी 2023 को शनि देव और देव गुरु बृहस्पति अपनी-अपनी राशि में रहने वाले हैं. शनि देव जहां मकर राशि में विराजमान होंगे, वहीं बृहस्पति मीन राशि में बैठे होंगे. इसके चलते लोगों के अटके हुए काम भी अगले साल पूरे होने के योग बन रहे हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें