Vastu Tips For Plants: घर में पेड़-पौधों का होना ताजगी और सकारात्‍मकता लाता है. साथ ही हरे-भरे पेड़-पौधे और रंग-बिरंगे फूल व्‍यक्ति को तनाव से बचाते हैं. इसके अलावा भी पेड़-पौधे लगाने के कई फायदे हैं. हिंदू धर्म में तो कई पेड़-पौधों को बेहद शुभ बताया गया है. यहां तक कि उनमें से कई की पूजा की जाती है. ये पेड़-पौधे देवी-देवताओं की कृपा दिलाते हैं. कुंडली के कई ग्रह-दोष दूर करते हैं. आज हम एक ऐसे पौधे की बात करते हैं जो शनि देव को बेहद प्रिय है. साथ ही इसे वास्‍तु शास्‍त्र में भी धन-समृद्धि देने वाला बताया गया है. घर में यदि ये पेड़ या पौधा हो तो कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है, बल्कि घर के लोग हमेशा तरक्‍की की राह पर आगे बढ़ते हैं, धन-दौलत, पद-प्रतिष्‍ठा पाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी का पौधा बदल देगा किस्‍मत 


वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में श‍मी का पौधा लगाना व्‍यक्ति की किस्‍मत बदल सकता है. न्याय के देवता शनि देव के प्रिय शमी को घर में लगाने से कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होता है. जिन लोगों पर शनि साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो उन्हें तो इस पौधे को अपने घर में जरूर लगाना चाहिए. साथ ही रोज इसकी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि के कष्‍टों से निजात मिलती है. बल्कि शनि देव प्रसन्न होकर शुभ फल देते हैं.


इतना ही नहीं शमी का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. वास्‍तु के अनुसार शमी का पौधा धन को बड़ी तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. घर में धन की आवक बढ़ जाती है. 


घर में इस जगह पर लगाएं शमी का पौधा 


शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के पास लगाना सबसे ज्‍यादा शुभ होता है. इसे इस तरह लगाना चाहिए कि घर से बाहर निकलते समय ये पौधा आपके दाईं ओर पड़े. यदि घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा नहीं लगा पा रहे हैं तो इसे घर की छत पर या घर में दक्षिण दिशा, पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण में भी रख सकते हैं. शमी का पौधा लगाने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्‍तम होता है. मां लक्ष्‍मी और शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए रोज शाम को शमी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)