Shani Asta 2023 Date and Time: न्याय के देवता और कर्मफल दाता कहे जाने वाले शनि देव 17 जनवरी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वह 30 साल बाद अपनी राशि कुंभ में गोचर करेंगे. इसके बाद शनि देव 30 जनवरी कुंभ में ही अस्त हो रहे हैं. शनि का अस्त होना कुछ राशियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है. इन लोगों की जिंदगी में परेशानियां खड़ी होनी शुरू हो जाएगी और धन हानि होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनि अस्त होने से किन राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह राशि 


शनि के अस्त होने से सिंह राशि के जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इस लोगों के दांपत्य जीवन में मुश्किलें पैदा होंगी. धन हानि होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ने की आशंका है. कार्यस्थल या नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


कर्क राशि 


शनि देव के अस्त होते ही कर्क राशि के जातकों के लिए मुश्किलें खड़ी होना शुरू हो जाएंगी. पारिवारिक मामलों में मुश्किल हालात पैदा होंगे. मानसिक तनाव होने से काफी चीजें बिगड़ने लगेंगी. खासकर सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. 


वृश्चिक राशि 


शनि देव अस्त होकर वृश्चिक राशि वालों की जिंदगी में असहज की स्थिति पैदा कर सकते हैं. इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर काफी दिक्कतें पैदा होंगी. कारोबारियों को भी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नुकसान होने की आशंका है. सेहत का भी ध्यान रखें. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)