शनि गोचर 2023: अपनी ही राशि में शक्तिशाली हुए `शनि`, इन लोगों को अचानक मिलेगा धन, होगा भाग्योदय
Shani Planet Gochar 2023: शनि देव इस समय स्वराशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं. पिछले एक महीने से शनि कुंभ में पॉवरफुल होकर गोचर कर रहे हैं. इसका बेहद शुभ असर 3 राशि वालों पर पड़ेगा.
Shani ka Kumbh me Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं. शनि ने 17 जनवरी को कुंभ में प्रवेश किया था लेकिन 13 मार्च से शनि कुंभ में और ताकतवर हो गए हैं. दरअसल ग्रह गोचर करते हैं और समय-समय पर इनकी डिग्री में अंतर आता है. इस समय शनि कुंभ में बहुत मजबूत स्थिति में हैं और इसका शुभ असर 3 राशि वालों पर हो रहा है. इन 3 राशि वालों को शनि की कृपा से खूब पैसा, बड़ी तरक्की मिलेगी. किस्मत का साथ मिलेगा और हर काम में सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं शनि किन राशियों पर मेहरबान हैं.
शनि गोचर का राशियों पर असर
वृषभ राशि: शनि देव का अपनी ही राशि में पॉवरफुल होकर भ्रमण करना वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. जैसे-जैसे शनि मजबूत होते जाएंगे वृषभ राशि वालों की किस्मत भी मेहरबान होती जाएगी. करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. ऊंचा पद मिल सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. किसी तीर्थ याऋा पर जा सकते हैं. कारोबारियों को धनलाभ हो सकता है. विदेशों से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को शनि देव का पॉवरफुल होकर गोचर करना किस्मत चमका देगा. इन जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. घर में किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है. धन लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आपकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी.
तुला राशि: शनि का अपनी ही राशि में ताकतवर होकर भ्रमण करना तुला राशि वालों को भी लाभ देगा. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और शनि के मित्र ग्रह हैं. इस कारण तुला राशि के जातकों पर शनि मेहरबान रहते हैं. इन जातकों को संतान सुख प्राप्त हो सकता है या संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. अचानक पैसा मिल सकता है. आपको उन्नति मिल सकती है. छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)