Shani Gochar 2023: शनि देव 23 अक्टूबर को मकर राशि में पूर्ण रूप से मार्गी हो चुकी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों के जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. जुलाई में शनि देव मकर राशि में वक्री हुए थे और 23 अक्टूब को मकर में मार्गी हो गए हैं. अब शनि देव 17 जनवरी 2023 तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. शनि के मार्गी होने का जहां कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ हुआ है. वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए बुरे समय की शुरुआत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशि वालों पर 17 जनवरी 2023 तक शनि का प्रकोप रहने वाला है. इस दौरान इस राशि वालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि कौन सी हैं ये राशियां और शनि के प्रकोप से बचने के लिए आज के दिन कुछ उपायों को किया जा सकता है. 


शनि मार्गी का इन राशियों पर पड़ेगा दुष्प्रभाव


वृश्चिक राशि- मकर राशि में शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों को इसके अशुभ फलों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान ये जातक अपने शब्दों से कम और कार्यों से ज्यादा संवाद करेंगे. इस दौरान भाई-बहन के साथ संबंधों में खटास आ सकती है. दोनों के बीच संबंध तनाव पूर्ण हो सकते हैं. ऐसे में तर्क-वितर्क से दूर रहें. इतना ही नहीं, नौकरी और व्यापार में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. 


धनु राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को भी इस दौरान संभल कर चलने की जरूरत है. वित्तीय मामलों में सुधार होगा लेकिन इस दौरान आकस्मिक खर्च भी बढ़ेगा. ये आपके बजट को खराब कर सकता है. इस दौरान पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और सेहत खराब हो सकती है. 


कुंभ राशि- इस राशि के जातकों को भी जनवरी तक का समय संभलकर चलने की जरूरत है. इस दौरान शनि आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं. इस दौरान सेहत के प्रति लापरवाही न करें. वहीं, ऑफिस आदि में भी सहकर्मियों के साथ बहस से बचें और नम्रता से पेश आएं. 


मकर राशि- शनि मकर राशि में ही 23 अक्टूबर को मार्गी हुए हैं. इन जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में इन्हें शारीरिक-मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, इनके खर्च भी बढ़ सकते हैं. 


शनि मार्गी के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम 


- शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर सुबह-शाम सरसों का तेल अर्पित करें.


- शनिवार के दिन छायादान करें. इसके लिए कांसे का कटोरा सरसों के तेल से भर लें और उसमें अपना चेहरा देखें. इसके बाद इसे कटोरा समेत किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें. या शनि मंदिर में रखें. 


- ज्योतिष अनुसार शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 


- हनुमान जी की पूजा आराधना करें. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)