Shani Budh Margi: इन 4 राशि वालों की किस्मत मारेगी पलटी, शनि-बुध की सीधी चाल कराएगी तगड़ा लाभ!
Shani Margi Budh Margi 2022: अक्टूबर महीने में शनि ग्रह और बुध ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं. अभी ये दोनों ग्रह वक्री हैं. शनि और बुध की सीधी चाल 4 राशि वालों को खूब लाभ देगी.
Shani Margi kab Honge: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह इस समय अपनी ही राशि मकर में वक्री हैं. वहीं बुध ग्रह कन्या राशि में वक्री हैं. ये दोनों ग्रह अक्टूबर में अपनी चाल बदलेंगे और सीधी चाल चलना शुरू करेंगे. शनि और बुध की सीधी चाल 4 राशि वालों को बहुत लाभ देगी. ग्रहों के राजकुमार बुध 2 अक्टूबर 2022 से मार्गी होंगे, वहीं शनि 23 अक्टूबर से मार्गी होंगे. आइए जानते हैं शनि और बुध की सीधी चाल किन राशि वालों को लाभ पहुंचाएगी.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए मार्गी शनि और मार्गी बुध बहुत लाभ देंगे. बिजनेस में बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. लाभ कमाएंगे. नौकरी करने वालों को भी लाभ होगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि और बुध का मार्गी बहुत शुभ फल देगा. नई नौकरी मिलेगी. करियर में ऊंचा पद पाने का सपना पूरा होगा. आय बढ़ेगी. समस्याएं दूर होंगी. प्रभाव बढ़ेगा. समाज में सम्मान मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को बुध और शनि का मार्गी होना बहुत लाभ देगा. कमाई बढ़ेगी. धन लाभ के कई मौके सामने आएंगे. परीक्षा-इंटरव्यू में लाभ होगा. विद्यार्थियों को लाभ होगा. करियर में लाभ होगा. वक्री शनि के कारण हुई परेशानियों से अब राहत मिलेगी.
धनु राशि: धनु राशि वालों को बुध और शनि का मार्गी होना कई लाभ देगा. खासतौर पर दिवाली का समय विशेष लाभदायी साबित होगा. आय बढ़ेगी. धन लाभ होगा. बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा. बल्कि कोई बड़ा लाभ होने के योग हैं. नौकरी करने वालों की भी सैलरी बढ़ सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)