शनि मार्गी 2022: भाग्योदय के लिए काउंट डाउन शुरू! ठीक 10 दिन बाद से शनि देंगे बेशुमार पैसा-सक्सेस
Shani Margi on Dhanteras 2022: इस साल धनतेरस का दिन बहुत खास रहने वाला है. 23 अक्टूबर, धनतेरस के दिन कर्म फलदाता शनि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की मकर राशि में सीधी चाल 4 राशि वालों को बहुत लाभ देगी.
Shani Margi 2022: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस बीच शनि अपनी चाल में बदलाव करते रहते हैं. इस साल शनि की स्थिति में कई बदलाव हुए हैं. अप्रैल में शनि ने राशि परिवर्तन किया, फिर जुलाई में वक्री हुए और अब 23 अक्टूबर को धनतेरस के दिन शनि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की चाल में बदलाव सभी लोगों के जीवन पर अहम असर डालता है, उस पर इस बार धनतेरस के दिन शनि की चाल में परिवर्तन कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. साथ ही शनि इस समय अपनी ही राशि मकर में हैं. आइए जानते हैं धनतेरस पर मार्गी हो रहे शनि किन 4 राशि वालों की किस्मत चमकाने जा रहे हैं.
मेष राशि: शनि का मार्गी होना मेष राशि वालों के जीवन में अच्छे दिन लाएगा. उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में लाभ होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलने से हर काम में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को भी तरक्की और लाभ मिलेगा.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए ना केवल मार्गी शनि शुभ फल देंगे, बल्कि अगले ढाई साल तक लाभ ही लाभ होगा. अब तक जो परेशानियां थीं, वे अब खत्म होंगी. विवादों से निजात मिलेगी. परिवार में जो मसले थे, वे अब खत्म होंगे. धन लाभ होगा. करियर में आगे बढ़ेंगे.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए शनि की सीधी चाल खुशियों भरे दिन लाएगी. धन लाभ होगा. पुराने कर्ज से राहत मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. वर्कप्लेस पर आपकी तारीफ होगी. सम्मान मिलेगा. जिन लोगों की लव मैरिज में अड़चनें आ रही थीं, अब वे दूर होंगी.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को धनतेरस पर मार्गी होने जा रहे शनि खूब लाभ देंगे. बीमारियों से राहत मिलेगी. तनाव दूर होगा. जिस प्रमोशन का इंतजार था, अब वो मिलेगा. व्यापार में भी लाभ होगा. आय भी बढ़ेगी. रिश्ते बेहतर होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)