Shani Gochar in Satabhisha Nakshatra 2023: हर ग्रह निश्चित समय के अंतराल पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं और इसका असर पूरे मानव जाति पर पड़ता है. वैदिक ज्योतिष में शनि को बड़ा ग्रह माना गया है. वह जब भी गोचर करते हैं तो इसका असर भी व्यापक ही होता है. शनि अभी कुंभ राशि में मौजूद हैं और उन्होंने बीते 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. इस नक्षत्र के स्वामी राहु माने जाते हैं. वह इस नक्षत्र में 17 अक्टूबर तक रहेंगे. ऐसे में 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर इस नक्षत्र परिवर्तन का नकारात्मक असर पड़ सकता है. इनके लिए आगामी 6 महीने बड़े उथल-पुथल वाले होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क 


शनि का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए अच्‍छा नहीं रहेगा. इस दौरान शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. कोई बीमारी-तनाव घेर सकता है. वर्कप्‍लेस पर विरोधियों से बचकर रहें, वरना वे कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं. कोई कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करते समय पूरी जांच-पड़ताल कर लें. 


वृश्चिक 


शनि का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकता है. धन-संपत्ति से जुड़ी समस्‍या हो सकती है. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें और सावधानी रखें. 


मीन 


शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर मीन राशि के जातकों को अशुभ फल दे सकता है. इस राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है. खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. कोई महत्‍वपूर्ण काम करने से बचें, रुकावट आ सकती है. लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)