Shani Gochar 2023: शनि-राहु की युति 17 अक्टूबर तक इन राशि वालों पर बरपाएगी कहर, हर कदम होगा खतरनाक!
Shani Rahu Yuti 2023: शनि ने 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है. इस समय शतभिषा नक्षत्र में शनि का प्रवेश राहु के साथ युति बना रहा है. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को खासतौर से सावधान रहना होगा.
Shani Gochar Effect 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को कर्मफल दाता कहा जाता है. 15 मार्च को शनि ने कुंभ राशि में विचरण करते हुए शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश किया है. कहते हैं कि इस नक्षत्र पर राहु का आधिपत्य होता है. ऐसे में शतभिषा नक्षत्र में शनि के आने की वजह से शनि-राहु की युति बन रही है, जो 17 अक्टूबर तक बनी रहेगी. जानें इस दौरान किन राशियों को खासतौर से सावधान रहेंगे.
शनि-राहु की युति का प्रभाव सभी राशियों पर अपना अलग प्रभाव डालती है. कहते हैं कि अच्छे कर्म करने वाले लोगों को इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलता है. लेकिन इस दौरान विशेष रूप से सावधान रहना होगा. जानें इस दौरान किन राशि वालों को विशेष रूप से सतर्क रहना होगा.
शनि-राहु की युति इन राशियों को पड़ेगी भारी
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय कर्क राशि वालों पर शनि की लघु ढैय्या चल रही है. ऐसे में शनि का शतभिषा नक्षत्र में आना कर्क राशि के जातकों की समस्याएं बढ़ने वाली हैं. इस दौरान काम के सिलसिले में ट्रेवल करना पड़ सकता है, जो व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ाएगी. प्राइवेट जॉब वाले लोग भी इस अवधि में खास सावधानी बरतें. ये लोग 17 अक्टूबर तक किसी भी तरह का निवेश करने से बचें.
कन्या राशि
शनि का शतभिषा नक्षत्र में कन्या राशि वालों को मानसिक भम्र और उथल-पुथल की स्थिति पैदा करती है. इस दौरान बिना सोचे-समझे किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचें. वरना किसी का नुकसान उठाना पड़ सकता है. कड़े प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिलेगी. घर खर्च चलाने के लिए कर्जा लेना पड़ सकता है, जिससे आर्थिक हालात पर असर देगा.
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों को रक्त संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. सरकारी अधिकारियों से मतभेद हो सकता है. गलत तरीके से पैसा कमाने पर सूत समेत वापस करना होगा. प्रेम संबंधों में संभलकर चलने में ही भलाई है. वरना संबंध टूटने का डर रहता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें वरना दुर्घटना हो सकती है.
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि शनि की स्वराशि है. यहां पर राहु के साथ युति बनने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. इस राशि के जातकों को इस समय अंहकार और मतिभ्रम का कारण परेशान कर सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ विवाद हो सकते हैं, इस कारण पारिवारिक शांति भंग हो सकती है. इस दौरान आपके अपनों का साथ छोड़ देंगे.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)