Shani Sade Sati Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़े साती किसी भी व्यक्ति के जीवन पर साढ़े सात साल तक रहती है. इस समय शनि की साढ़े साती मकर, धनु और कुंभ राशि वालों पर चल रही है. किसी भी व्यक्ति की कुंडली के आधार पर देखकर ही बताया  जा सकता है कि उसके लिए शनि की साढ़े साती शुभ फल दायी रहने वाली है या फिर अशुभ फलदायी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की कुंडली में मजबूत शनि व्यक्ति को लाभ कराता है. वहीं, कमजोर शनि व्यक्ति के लिए कई तरह की समस्याएं पैदा कर देता है. ऐसे में इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए व्यक्ति को नियमित रूप से शनि के कुछ उपायों को किया जा सकता है. जानें 


शनि साढ़े साती से बचने के उपाय 


- हर शनिवार शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. 


-जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें, जितना संभव हो शनि से संबंधित चीजों का दान करें. 


- शनि को मजबूत करने के लिए दाहिनी के हाथ की बीच वाली अंगुली में लोहे की अंगूठी पहनें. इस बात का खास ख्याल रखें कि ये अंगूठी घोड़े की नाल से बनी हो. ये तभी लाभदायी सिद्ध होती है. 


- हर शनिवार तांबा और तिल का तेल शनि  देव पर अर्पित करें. 


- शनिवार के दिन शनि स्तोत्र का पाठ करें. 


- शनिवार के दिन या नियमित रूप से कौवे को अनाज खिलाएं. चीटियों को शहद या चीनी खिलाएं. 


- जितना संभव हो विकलांग लोगों की सेवा करें. 


साढ़े साती के दौरान न करें ये कार्य


- अगर किसी जातक की कुंडली में शनि साढ़े साती चल रही है, तो वे किसी भी तरह के जोखिम से बचे. 


- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. 


- शनि साढ़े साती के दौरान अकेले यात्रा करने से परहेज करें.


- वाद-विवाद से दूरी बनाएं रखें. शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े और चमड़े का सामान न खरीदें.ऐसा करने से शनि ग्रह कमजोर होता है.  


- शराब का सेवन न करें और गलत कार्यों से दूर बनाएं


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर