Shukra Gochar 2023: पूरे साल शुक्र कराएंगे इन लोगों की मौज, गोचर कर सुख, समृद्धि व धन से भर देंगे घर
Venus Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विलासिता, सुख-संपदा और वैभव का प्रतीक माना गया है. शुक्र का गोचर सभी राशियों के जीवन पर असर डालता है. साल 2023 में शुक्र कई बार राशि परिवर्तन करेंगे.
Shukra Grah Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष में सभी नवग्रहों का विशेष महत्व है. हर ग्रह का मनुष्य के जीवन में व्यापक असर पड़ता है. शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है. वह जातकों को भौतिक सुख-सुविधाएं प्रदान करते हैं. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें जीवन में सुख, सुंदरता, वैभव और ऐशोआराम मिलता है. शुक्र को वृष और तुला राशि का स्वामी माना जाता है. कन्या में यह नीच स्थान के माने जाते हैं. जबकि, मीन राशि में उच्च के होते हैं. ऐसे में जब भी वह किसी राशि में गोचर करते हैं तो शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कि वह इस साल कितनी बार गोचर करेंगे.
शुक्र गोचर
22 जनवरी 2023- मकर राशि से कुंभ में गोचर
15 फरवरी 2023- कुंभ राशि से मीन में गोचर
12 मार्च 2023- मीन राशि से मेष में
6 अप्रैल 2023- मेष राशि से वृष में गोचर
2 मई 2023- वृष राशि से मिथुन में गोचर
30 मई 2023- मिथुन राशि से कर्क में गोचर
7 जुलाई 2023- कर्क राशि से सिंह में गोचर
2 अक्टूबर 2023- कर्क राशि से सिंह में गोचर
3 नवंबर 2023- सिंह राशि से कन्या में गोचर
30 नवंबर 2023- कन्या राशि से तुला में गोचर
5 दिसंबर 2023- तुला राशि से वृश्चिक में गोचर
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)