Venus Transit 2023: शुक्र 15 फरवरी को रात 8 बजकर 14 मिनट पर अपने परम मित्र की राशि को छोड़कर गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर चुके हैं. इस स्थान में आकर शुक्र उच्चता की स्थिति में आ जाते हैं. शुक्र 11 मार्च तक यहां पर विराजमान रहेंगे और गुरु के साथ मिलकर मीन राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छे परिणाम लाने वाले हैं. ग्रहों के दोनों ही पहलू  होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक. ऐसे में जो भी परिवर्तन जिस भी राशि में होता है, उन्हें यह दोनों तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत और शुभ स्थिति में होता है, वह बहुत ही उच्च और सम्मानजनक पद पर पहुंचता है. मीन राशि वालों के लिए यह परिवर्तन विशेष होने वाला है. इन स्थितियों में मीन राशि और लग्न के लोगों पर कैसा और क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- मीन राशि में बैठकर शुक्र इस राशि और लग्न के लोगों को सुख और धन की प्राप्ति कराएंगे.


- एक माह से कुछ कम समय तक यह लोग सब प्रकार के आमोद-प्रमोद और वैभव-विलास को बिता सकेंगे. 


- जो लोग किसी संस्थान में नौकरी करते हैं, उन्हें ऑफिस में महिलाओं का सहयोग प्राप्त होगा, ऐसे में उन्हें महिलाओं का आदर सम्मान करना चाहिए. 


- इस राशि के कारोबारियों को व्यापार में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. तरल पदार्थों, लिक्विड परफ्यूम, सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी अन्य वस्तुओं का काम करने वालों की बढ़िया आमदनी होगी. 


- जो व्यापारी महिलाओं के उपयोग से जुड़ी अन्य वस्तुओं का व्यवसाय करते हैं, वह विशेष फायदे में रहेंगे. 


- विद्यार्थियों को अध्ययन करने में सफलता प्राप्त होगी और अनुकूल परिणाम आएंगे.


- इस बीच आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि दिखावे में अत्यधिक न खर्च करें, अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. 


- जिनके घरों में विवाह योग्य लड़के हैं, उनके लिए अच्छे रिश्ते आएंगे और विवाह तय होने की संभावना बढ़ेगी. 


- जिन दंपतियों के आंगन में किलकारियां नहीं गूंज रही हैं, उनके आंगन में बच्चों की किलकारियां गूंजेगी. 


- आपका रुझान सत्यता की ओर रहेगा, वाणी में शुद्धता आएगी और सभी अच्छे लोगों की संगति मिलेगी.


- जो लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं, उनके लिए समय उपयुक्त  है, उनको अपना कायाकल्प करा लेना चाहिए.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें