Shukra Gochar: शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं और विलासिता का कारक ग्रह माना जाता है. कुंडली में शुक्र के शुभ होने पर व्यक्ति को सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. उसका पूरा जीवन सुख-शांति से कटता है.  शुक्र 7 जुलाई को सुबह 3 बजकर 59 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद शुक्र 23 जुलाई को सुबह  6 बजकर 1 मिनट पर वक्री होंगे और 7 अगस्त 2023 की सुबह फिर से कर्क में राशि में वापसी करेंगे और 4 सिंतबर तक वहीं रहेंगे. उनके इस गोचर का कुछ राशियों को लाभ मिलने वाला है, आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला 


शुक्र का सिंह में प्रवेश तुला राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला है. इस दौरान इस राशि के लोगों को करियर और कारोबार दोनों में फायदा होगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. धन प्राप्ति के नए रास्ते खुल रहे हैं. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अनुकूल समय है. 


वृष 


शुक्र का गोचर वृष राशि के लिए भी शुभ रहने वाला है. घर में खुशियां बढ़ेंगी. नई गाड़ी की खरीदने के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उत्तम रहेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. भौतिक सुखों का लाभ मिलेगा. कारोबार में धन आगमन के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन आदि मिल सकता है. 


सिंह 


शुक्र का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए बेहतरीन रहने वाला है. लोगों को आपकी तरफ आकर्षित होंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. वैवाहिक सुख चरम पर होगा. बिजनेस में भी तरक्की होगी. जीवन में रोमांस की एंट्री होगी. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता हाथ लगेगी. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


Shani Vakri 2023: कुंभ पर चल रही है साढे़साती, मकर के स्वामी हैं शनि; जानें कैसा रहेगा वक्री होने का प्रभाव
20 सालों तक मौज कराती है शुक्र की महादशा