Maa Lakshmi Ke Upay: सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन और महान धर्म है. इसमें सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किए गए हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की आराधना को समर्पित किया गया है. कहते हैं कि अगर शुक्रवार को आप सच्चे मन से मां लक्ष्मी की आराधना करें तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. आज हम शुक्रवार को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से जुड़े 3 खास उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों को करने से परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय (Maa Lakshmi Ke Upay)


तस्वीर पर अर्पित करें लाल फूल


शुक्रवार (Shukrawar ke Upay) को आप सुबह नित्य क्रिया और स्नान के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें. उनकी प्रतिमा या तस्वीर के आगे लाल फूल अर्पित करें. इसके साथ ही दूध से बनी मिठाई का भोग भी उन्हें लगाना चाहिए. ऐसा करने से वे प्रसन्न होती हैं और जातक को अपना आशीर्वाद देती हैं. 


तुलसी के पौधे की विशेष पूजा


तुलसी में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Ke Upay) का वास माना जाता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर पर स्थाई बसेरा बना ले तो आप अपने घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. रोजाना उस पौधे में पानी दें और शुक्रवार को उसकी विशेष पूजा करें. यह उपाय आपको समृद्ध बना देगा. 


इन जीवों को खिलाएं भोजन


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्रवार को काली चींटियों को चीनी या आटा खिलाना चाहिए. यह एक बड़ा दान माना जाता है और उससे मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Ke Upay) खुश होती हैं. आप शुक्रवार को किसी जरूरतमंद को भी अपनी क्षमतानुसार दान दें. इससे आपको संतुष्टि मिलेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)