Sun Mars Conjunction: 1 महीने बाद होगा महाबदलाव, बनेगी सूर्य-मंगल की युति; भरेगी इन लोगों की खाली जेब
Sun and Mars Conjunction: सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. कभी-कभी एक ही राशि में दो या अधिक ग्रहों के एक साथ आ जाने से युति बनती है. जिसका शुभ-अशुभ असर सभी राशियों पर पड़ता है.
Mangal and Sun ki Yuti: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. कुछ ग्रह राशि परिवर्तन के लिए कम समय लेते हैं तो कुछ को लंबा सफर तय करना पड़ता है. कभी-कभी एक ही राशि में दो-तीन ग्रह एक साथ आ जाते हैं. इनका मिलन युति कहलाता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव हर महीने गोचर करते हैं. वह 17 अगस्त को सिंह में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं, इस राशि में मंगल ग्रह पहले से ही मौजूद होंगे. ऐसे में यहां सूर्य और मंगल ग्रह की युति बनेगी. इन दोनों का मिलन महाबदलाव लेकर आएगा. वैसे तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के लिए यह परिवर्तन काफी शुभ रहने वाला है.
कर्क
सूर्य और मंगल की युति कर्क राशि वालों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है. यह युति इन लोगों को जमकर धन दिलाएगी. इस राशि के जातकों की आमदनी में वृद्धि होगी. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. जरूरी काम पूरे होंगे. व्यापारियों को लाभ होगा.
मेष
मंगल-सूर्य की युति मेष राशि के जातकों को बहुत लाभ देगी. इन लोगों को संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में स्थिति बेहतर होगी. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
सिंह
मंगल-सूर्य की युति सिंह राशि में ही हो रही है. ऐसे में इस राशि के लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्यापार में बड़ा लाभ होगा. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. सेहत में सुधार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)