Surya Gochar Effect 2022: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की हलचल सभी राशियों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालती है. हर ग्रह एक निश्चित समय के लिए किसी राशि में विराजमान रहता है और उसके बाद वे दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है. ऐसे में सूर्य देव हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 अगस्त को एक बार फिर सूर्य ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सिंह राशि सूर्य की स्वराशि है. इसमें प्रवेश के साथ ही 3 राशियों की किस्मत सूर्य के सामना ही चमक जाएगी. तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं. इन राशियों को इस दौरान विशेष धनलाभ होने वाला है. सूर्य सिंह राशि में करीब एक माह तक विराजमान रहने वाले हैं. आइए जानें इन राशियों के बारे में. 


कर्क राशि- सूर्य देव को सिंह राशि में गोचर कर्क राशि वालों को धनलाभ कराने वाला है. बता दें कि सूर्य देव इनकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इस भाव को धन और वाणी का स्थान माना जाता है.  इसलिए इस अवधि में आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. नई जॉब का ऑफर आ सकता है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर व्यापार सूर्य और बुध से जुड़ा है, तो इस अवधि में धनलाभ हो सकता है. इस राशि का स्वामी ग्रह चंद्र है और इन दोनों में मित्रता का भाव है. इसलिए ये गोचर शुभ साबित होगा. 


तुला राशि- सूर्य गोचर इस ग्रह के 11वें भाव में होने जा रहा है. इसे आय और लाभ का भाव माना जाता है. इसलिए सूर्य गोचर के दौरान आय में वृद्धि के आसार हैं. इनकम के नए स्तोत्र से धन कमाने में सफलता मिलेगी. कारोबारियों को आकस्मिक धनलाभ होगा. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए ये समय अनुकूल है. विदेश से जुड़े कारोबारियों को इस दौरान धन लाभ हो सकता है. कारोबार में ज्यादा  से ज्यादा लोगों से संबंध बनाएं. ऐसा करने से विशेष लाभ हो सकता है. इस दौरान ओपल रत्न धारण करना लाभदायी रहेगा. 


वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों को करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिलेगी. सूर्य देव इनके दशम भाव में गोचर कर रहे हैं. इसे कार्यक्षेत्र और जॉब का भाव माना जाता है. इस दौरान नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. नौकरी कर रहे लोगों के प्रमोशन के चांस बने हुए हैं. कार्यशैली में निखार देखने को मिलेगा. कारोबारियों को भी व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर