Surya Gochar 2023: तुला राशि के जातक मानें बॉस का कहना, गर्भवती महिलाएं रखें खास ख्याल
Sun Transit 2023: 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं और लगभग एक माह तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. जिससे कई राशियों में कोई न कोई बदलाव होना तय है. आइए जानते हैं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का तुला राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
Surya Gochar 2023 Benefits: तुला राशि के लोगों को इस अवधि में अनावश्यक रूप से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, और इस बात का अवश्य ही ध्यान रहे कि परेशानी क्रोध में न परिवर्तित होने पाए. आपको जीवन में प्रगति करने के लिए आलस्य को बाय-बाय करना होगा. दिनचर्या की अनियमितता को दूर कर उसे नियमित करना अति आवश्यक है.
करियर
करियर से जुड़े लोगों के लिए 25 तारीख तक परिस्थितियां कुछ कठोर हो सकती हैं यानी इस अवधि में मुश्किलों का अधिक सामना करना पड़ेगा. बॉस व उच्चाधिकारियों की नजर आपके काम पर है, ऐसे में लापरवाही न ही करें तो बेहतर होगा. यदि आपकी महिला बॉस हैं तो उनके साथ बहुत ही तालमेल बनाने की सलाह है. व्यापार से संबंधित मामलों में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सरकारी कार्य अप टू डेट रहें अन्यथा बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा. पार्टनरशिप के व्यापार में पार्टनर के साथ विश्वास को किसी भी कीमत पर कमजोर न पड़ने दें.
शिक्षा
पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इस एक माह के लिए विशेष संदेश है कि यदि इस बीच उनकी परीक्षा या इंटरव्यू है तो मेहनत में करने में कोई कोताही नहीं बरतनी है.
परिवार
अपने पिता जी को अपना मार्गदर्शक मान कर चलना होगा. मामला घरेलू हो या फिर आजीविका से संबंधित, हर विषय में पिता जी की राय आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी. जीवन साथी के साथ रिश्ते मजबूत रखने होंगे, वर्तमान समय में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है.
हेल्थ
इन बातों को इग्नोर करना ही ठीक रहेगा. इस राशि की जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें लापरवाही नहीं बरतनी है. डॉक्टर के बताए निर्देशों का पालन करें, हृदय रोगियों को सलाह है कि वे नियमित जांच कराएं, मॉर्निंग वॉक करें और समय पर दवाई लेना अति आवश्यक है.