Sun Transit 2023 in Aries effects in Hindi: ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि गोचर करते हैं. इस महीने सूर्य 14 अप्रैल को गोचर करेंगे. सूर्य गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. रहा पहले से ही राहु मौजूद हैं. ऐसे में मेष राशि में सूर्य और राहु की युति बनेगी जो पितृ दोष बनाएगी. यह पितृ दोष कुछ राशि वालों पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में इन लोगों को एक महीने तक खासी सतर्कता बरतने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशि वालों को मुश्किल देगा पितृ दोष 


कन्‍या राशि: कन्‍या राशि वालों को सूर्य गोचर से बन रहा पितृ दोष तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. इन जातकों को सेहत का बहुत ख्‍याल रखना चाहिए. वरना सेहत बिगड़ सकती है. साथ ही वाहन चलाते समय भी सावधान रहें. जीवनसाथी से तकरार हो सकती है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सावधानी बरतना चाहिए. 


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को ये पितृ दोष सेहत पर बुरा असर डालेगा. पेट से जुड़ी समस्‍या हो सकती है. इसके अलावा माता की सेहत का भी ख्‍याल रखें. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट में अटका है, वो उलझ सकते हैं. साथ ही खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. जिससे बजट बिगड़ सकता है. नया काम शुरू करने से बचें. हालांकि संतान से सुख मिलेगा. 


कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को सूर्य गोचर से बन रहा पितृ दोष खासी मुश्किलें दे सकता है. कंधे या जोड़ों संबंधी समस्‍या हो सकती है. इसलिए छोटी सी समस्‍या होने पर तुरंत ध्‍यान दें. विरोधी हावी रहेंगे. बेवजह के खर्च परेशान कर सकते हैं. बजट बनाकर चलें. व्‍यापार मंदा रहेगा. बेहतर होगा कि ये समय धैर्य से निकालें. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)