Lucky Women Signs: साक्षात मां लक्ष्मी का रूप होती हैं ऐसी महिलाएं जिनके शरीर पर होते हैं ये निशान!
Lucky Girl Sign in Hindi: समुद्र शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर बने अंग, निशानों आदि के जरिए भविष्य, स्वभाव के बारे में जानने के तरीके बताए गए हैं. आज हम उन चिह्नों के बारे में जानते हैं जो सौभाग्यशाली महिलाओं के शरीर पर पाए जाते हैं.
Signs Of Lukcy Women: हर व्यक्ति अपना भाग्य लेकर पैदा होता है. जातक कितना भाग्यवान है इसका पता उसकी कुंडली के ग्रहों, हाथ की रेखाओं के अलावा उसके शरीर के विभिन्न अंगों पर बने निशान, तिल, चिह्नों, बनावट आदि के जरिए भी लगाया जा सकता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की शरीर के अंगों की बनावट, उन पर बने निशानों आदि के आधार पर भी स्वभाव और इच्छाएं आदि को जाना जाता है. साथ ही व्यक्ति के शरीर पर बने तिल भी इस मामले में बेहद अहम रोल निभाते हैं. आज हम ऐसे ही तिल, निशान आदि के बारे में जानते हैं, जिनका महिलाओं या लड़कियों के शरीर पर होना उन्हें भाग्यशाली बनाता है.
भाग्यशाली महिलाओं के शरीर पर होते हैं ऐसे निशान
- समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के पैरों के तलवे पर कमल, शंख या चक्र का निशान होता है, वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. ऐसी महिलाएं ना केवल अपार सुख-समृद्धि, सम्मान पाती हैं. बल्कि पूरे परिवार का नाम रोशन करती हैं. ऐसी महिलाएं ऊंचा ओहदा पाती हैं.
- जिन महिलाओं के पैर का अंगूठा गोल और चौड़ा होता है, वे भी बेहद भाग्यशाली होती हैं. ऐसी महिलाएं जिस घर में जाएं, वो घर धन-दौलत से भर जाता है.
- जिन महिलाओं की गर्दन लंबी होती है, वे बचपन से लेकर बुढ़ापे तक खूब मान-सम्मान पाती हैं. ऐसी महिलाएं अपने घर-परिवार में खूब सम्मान पाती हैं. घर के सदस्य उनकी बात को बहुत महत्व देते हैं. वहीं ऐसी महिलाएं सामाजिक तौर पर सक्रिय हों तो उन्हें खूब लोकप्रियता, शोहरत और प्रतिष्ठा मिलती है.
- जिन महिलाओं के हाथ की उंगलियां लंबी हों उनके पति अपने नौकरी5व्यापार में खूब तरक्की पाते हैं. ऐसी महिलाएं अपने पति के लिए बेहद लकी साबित होती हैं और उनका भाग्य चमका देती हैं.
- यदि महिला के माथे पर त्रिशूल का निशान बने तो वह अपने जीवन में बेशुमार धन-दौलत पाती है. साथ ही उसे खूब प्रसिद्धि भी मिलती है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)