Hanuman Ji Photo Rules: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. कलयुग में हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं, जो धरती पर मौजूद हैं. और भक्तों के मुसीबत में पुकारने पर वे किसी न किसी रूप में वहां आ जाते हैं. माना जाता है कि हनुमान की जी शरण मात्र में जाने से ही भक्तों के सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकसर लोग देवी-देवताओं की पूजा मंदिर में तो करते ही हैं. साथ ही, घर पर देवी-देवताओं या अपने ईष्ट देव की फोटो आदि लगा लेते हैं, ताकि हर  समय उनके दर्शन होते रहें और घर पर भगवान की कृपा बनी रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान के हर स्वरूप में घर में विराजमान नहीं किया जा सकता. घर में भगवान के कुछ ही रूप लगाए जा सकते हैं. भगवान के कुछ रूपों को घर में लगाने से व्यक्ति के जीवन में अशांति का वास होता है. आइए जानते हैं हनुमान जी की किन तस्वीरों को घर में लगाने से मना किया जाता है. 


घर पर लगाएं हनुमान जी की ये तस्वीरें


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में हनुमान जी की ऐसी फोटो या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें वे अपनी छाती को चीर के बैठे हैं. 


- घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जिसमें वे हाथ में संजीवनी लिए हुए आकाश में उड़ रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी स्थिर अवस्था की हो पूजा की जाती है. 


- हनुमान जी की राक्षसों का संहार करते हुए तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए.


- इसके अलावा, हनुमान जी द्वारा भगवान श्री राम और लक्ष्मण को कंधे पर बैठाने वाली तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए. 


- लंका दहन की तस्वीर भी घर में लगाने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस तरह की तस्वीरें घर में सुख-समृद्धि में कमी लाती हैं. 


हनुमान जी की ऐसी तस्वीर घर पर लगाएं 


- मान्यता है कि हनुमान जी की युवा अवस्था वाली पीले रंग के कपड़े पहने तस्वीर को घर में लगाना शुभ माना गया है. 


- घर में भगवान राम की सेवा करते हुए तस्वीर लगाने से घर में धन वर्षा होती है. 


- बच्चों के पढ़ाई के कमरे में हनुमान जी की लंगोट वाली तस्वीर लगाएं. इससे मन एकाग्र होता है. 


- घर की ड्राइंग रूम में हनुमान जी की राम दरबार फोटो लगाने से परिवार के सदस्यों में अपनापन और प्रेम बढ़ता है. 


- मुख्यद्वार पर हनुमान जी की पंचमुखी वाली तस्वीर लगाना शुभ होता है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती. 


- वैवाहित लोग अपने बैडरूम में हनुमान जी की किसी भी तरह के रूप को न रखें. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)