Bamboo Vastu Tips: आजकल घर को सुंदर बनाने के लिए लोग इंडोर प्लांट लगाते हैं. वास्तु के अनुसार घर में कुछ खास इंडोर प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता है. वास्तु शास्त्र में बांस का पौधा बहुत भाग्यशाली माना जाता है. कहते हैं कि घर में बांस का पौधा गुड लक लेकर आता है. साथ ही बांस का पौधा घर में रखने घर के सदस्यों का दिमाग शांत रहता है और घर में सुख-समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप पैसों की तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बांस का पौधा दक्षिण-पूर्व में रखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- घर के दक्षिण-पूर्व में रखा बांस का पौधा धन आकर्षित करने के साथ-साथ पैसों से जुड़े मुद्दे भी हल करने मदद कर सकता है.


- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख-शांति चाहते हैं तो बांस के पौधे को डायनिंग टेबल के बीचो-बीच रखें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.


- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट पर बांस का पौधा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली आती है.


- वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप ऑफिस में बांस का पौधा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व है. इस दिशा में बांस का पौधा लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.


- वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा में रखा गया बांस का पौधा बच्चों के लिए फायदेमंद होता है. बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है. पढ़ाई में उनका मन लगता है.


इन बातों का रखें खास ध्यान


- बांस के पौधे को कभी सूखने न दें कोशिश करें कि हमेशा इसकी जड़े पानी से भीगी हो.


- बांस के पौधे की पत्तियों पर धूल न जमने दें. समय-समय पर पत्तियों को साफ करना चाहिए.


- बांस का पौधा जिस बर्तन में रखा है अगर पौधा उससे बड़ा हो जाए तो पौधे को तुरंत दूसरे बर्तन में रख दें.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)