Vastu Tips: इस दिशा की ओर मुंह करके खाने से घर में रहती है बरकत, कभी नहीं होती पैसों की तंगी!
Vastu tips for eating food in Hindi: घर के वास्तु का सही होना बहुत जरूरी है, वरना कड़ी मेहनत के बाद भी पूरा फल नहीं मिलता है. वास्तु शास्त्र में खाना पकाने से लेकर खाना खाने तक के लिए कुछ जरूरी नियम बताए हैं.
Vastu shastra eat food in Hindi: यदि घर का वास्तु सही हो तो जीवन में खुशियां, तरक्की, धन-दौलत मिलती है. मेहनत का पूरा फल मिलता है. किस्मत का साथ मिलता है. इसलिए घर का हर कमरा और उसमें रखी चीजें वास्तु के अनुसार होनी चाहिए. इसी तरह रोजमर्रा के काम करने में भी वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. इसमें भोजन करने संबंधी वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, वरना यह धन हानि का कारण बनता है. लिहाजा भोजन पकाने के अलावा भोजन करते समय हमारा मुंह किस तरफ होना चाहिए और किन अन्य नियमों का पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं भोजन करने से जुड़े जरूरी वास्तु नियम-
इस दिशा की ओर मुंह करके करना चाहिए भोजन
- वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा का संबंध देवी-देवताओं से होता है. इस ओर मुंह करके भोजन करना शुभ होता है. पूर्व दिशा की मुंह करके खाना खाने से बीमारियां दूर होती है, साथ ही देवताओं की भी कृपा प्राप्त होती है. अच्छी सेहत और लंबी उम्र मिलती है.
- वहीं उत्तर दिशा भी देवताओं की दिशा मानी गई है. इस दिशा का संबंध मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर से होता है. ऐसे में इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से घर में रुपए-पैसों की कमी नहीं होती है. हमेशा घर के मुखिया को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए, इससे उसे खूब तरक्की और पैसा मिलता है.
- नौकरीपेशा जातकों को पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए. इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहती है और खूब तरक्की भी मिलती है.
- वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना सबसे ज्यादा अशुभ होता है. ऐसा करने से परिवार में कंगाली आती है. घर के मुखिया को कभी भी दक्षिण की ओर मुंह करके खाना नहीं खाना चाहिए. साथ ही सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर आए मेहमान को पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन के लिए बैठाना चाहिए. इससे घर में बरकत रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)