Mongoose Lucky or Unlucky: हिंदू धर्म में जानवरों और पेड़-पौधों को बहुत महत्‍व दिया गया है. ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में भी कुछ जानवरों की पूजा करने, उनको घर में रखने और उनसे जुड़े उपायों को लाभकारी बताया गया है. शुभ माने गए इन जीवों में नेवला शामिल है. ज्योतिष में नेवले को बेहद शुभ गया है. ज्‍योतिष में नेवले को सूर्य का प्रतीक माना गया है. नेवले के दिखने से लेकर नेवल की मूर्ति घर में रखने तक से जुड़े कई शुभ शकुन ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए हैं. नेवले से जुड़े ऐसे ही शुभ शकुन के बारे में जानते हैं जो जातक को एकझटके में अमीर बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नेवले से जुड़े शकुन 


- यदि किसी व्यक्ति को सुबह -सुबह नेवला दिख जाए तो यह उसके जल्‍द ही अमीर होने का साफ संकेत है. इतना ही नहीं नेवले का सीधा संबंध जमीन में छुपे खजाने से भी माना जाता है. इसलिए नेवले का दिखना जातक को गुप्‍त धन मिलने का योग भी बनाता है. 


- ज्‍योतिष के अनुसार यदि कोर्ट कचहरी जाते समय नेवला दिख जाए तो व्‍यक्ति को मुकदमे में जीत हासिल होती है.


- ऐसी जमीन जिस पर नेवले का बिल हो उस पर बने मकान में रहने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती है. वह हमेशा मालामाल रहता है. 


- यदि सुबह-सुबह नींद खुलते ही घर में नेवला नजर आ जाए तो मान लें कि कुछ दिनों के भीतर ही आपको आर्थिक फायदा होने वाला है.


- यदि किसी जरूरी काम से जाते समय नेवला सामने से रास्ता काट ले तो उस काम में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. 


घर में रख लें नेवले की मूर्ति


वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार यदि आप तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो घर में नेवले की छोटी सी मूर्ति रख लें. ऐसा करने मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं और खूब धन मिलता है. ऐसा व्‍यक्ति रातों-रात अमीर बन सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)