What Not to See in Morning: हर कोई चाहता है कि उसका दिन अच्छा गुजरे. इसके लिए वह सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद पूजा-पाठ भी करता है. हालांकि, इसके बावजूद कई लोगों का दिन अच्छा नहीं गुजरता है और दिन भर मूड खराब रहता है. इसके पीछे की वजह सुबह उठकर सबसे पहले देखे जाने वाली वस्तु हो सकती है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में सुबह उठकर कुछ चीजों को देखना अशुभ माना जाता है. आज के लेख में इन्हीं वस्तुओं के बारे में विस्तार से बताएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईना


सुबह सबसे पहले आईना देखना अशुभ माना जाता है. इससे कार्यों में असफलता मिलती है. यह काम बिगड़ने का संकेत होता है. सुबह उठते ही आइना देखना नकारात्मकता लेकर आता है औररात भर की सारी नकारात्मक ऊर्जा इंसान के अंदर प्रवेश कर जाती है. 


परछाई 


सुबह आंख खुलते ही परछाई देखना शुभ नहीं होता. ऐसा करने से निराशा हाथ लगती है. ऐसी मान्यता है कि सूर्य दर्शन के समय पश्चिम दिशा में परछाई देख लें तो अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. 


बंद घड़ी


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते बंद घड़ी का दिखना भी अशुभ होता है. कहते हैं बंद घड़ी का दिखना तरक्की में बाधा का इशारा होता है. वहीं, कई बार यह जीवन में बड़ी परेशानी आने का संकेत भी होता है.


तस्वीर


अक्सर घरों में लोग घरों में बाघ जैसे हिंसक जानवरों की तस्वीरे लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही हिंसक पशुओं की तस्वीरें देखना अशुभ होता है. ये तस्वीरें लड़ाई-झगड़ों की तरफ इशारा करती हैं.


मूर्ति


वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह आंख खोलते ही किसी खंडित मूर्ति पर नजर पड़ना अच्छा नहीं माना जाता. कहते हैं खंडित मूर्ति पर नजर पड़ना किसी के साथ विवाद, परिवार में क्लेश की ओर इशारा करती है.


बर्तन


किचन में रात के समय ही जूठे बर्तन हमेशा धो लेना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है. वहीं, किसी कारणवश रात को बर्तन नहीं धो पाए और सुबह उठते ही इन्हें देख लेते हैं तो पूरा दिन खराब हो सकता है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Sun Transit: ग्रहों के राजा सूर्य देव करेंगे गोचर, जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला 1 महीना
Nail Cutting: इस दिन नाखून काटने से करियर में मिलती है तरक्की, मां लक्ष्मी की कृपा से होता है धन लाभ