Vastu Tips: सोते समय इस बात का जरूर रखें ध्यान, बरसेगी कुबेर की कृपा, चमक जाएगी किस्मत
Vastu Tips for money: हिन्दू धर्म में भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है. दिवाली और धनतेरस पर भगवान कुबेर की पूजा जरूर की जाती है. माना जाता है कि भगवान कुबेर जिस भक्त से खुश हो जाते हैं, उसे आर्थिक समस्या कभी नहीं होती.
Vastu Tips for money: हिन्दू धर्म में भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है. दिवाली और धनतेरस पर भगवान कुबेर की पूजा जरूर की जाती है. माना जाता है कि भगवान कुबेर जिस भक्त से खुश हो जाते हैं, उसे आर्थिक समस्या कभी नहीं होती. वास्तु शास्त्र में भी भगवान कुबेर को लेकर कई बातें बताई गई हैं. आइये आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपनी आदतों में शामिल कर भगवान कुबेर को खुश कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, साथ ही आपसी प्रेम भी बना रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय हमेशा अपना सिर इस तरह रखें कि जब आप उठें तो आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो. इससे धन के देवता कुबेर की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी और ध्यान रहे कि उठते समय आपका मुख कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए.
यदि आपकी सफलता में बार-बार कुछ अनचाही बाधाएं आ रही हैं तो आप नियमित रूप से रोज सुबह उठकर तांबे के लोटे में सूर्य देव को जल चढ़ाएं. अच्छी सेहत के लिए, बीमारियों और अन्य परेशानियों से बचने के लिए घर में ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि खाना खाते समय आपका मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.