शुक्र गोचर 2022: साल के आखिर में होगा बड़ा बदलाव, जानें किन लोगों को जॉब-बिजनेस में मिलेगी बड़ी तरक्की?
Venus Transit in December 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल के आखिरी दिनों में शुक्र ग्रह मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र का राशि परिवर्तन कुछ राशि वालों को खूब पैसा और लग्जरी लाइफ देगा.
Shukra Gochar in Makar 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन-विलासिता, प्रेम-रोमांस और आकर्षण का कारक माना गया है. कुंडली में यदि शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में हो तो जातक को जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती है. ऐसे जातक पूरे ऐशोआराम के साथ जीवन जीते हैं. इनकी लव लाइफ, मैरिड लाइफ भी अच्छी रहती है. जीवन में भरपूर प्रेम रहता है. इनकी पर्सनालिटी में गजब का आकर्षण रहता है. 29 दिसंबर 2022 को शुक्र ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. दिसंबर में शुक्र राशि परिवर्तन करके मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसका बेहद शुभ फल 3 राशि वालों को मिलेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इसलिए शुक्र ग्रह इस राशि पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. 29 दिसंबर को होने जा रहा शुक्र गोचर तो वृषभ राशि वालों का भाग्य चमका देगा. इन जातकों को करियर में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. आय में बड़ा इजाफा हो सकता है. एक से अधिक स्त्रोतों से पैसा कमाएंगे. विदेश यात्रा पर जाने के योग हैं. किसी महत्पूर्ण मामले में सफलता मिल सकती है.
कन्या राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों की लव लाइफ में मिठास घोल देगा. उनके जीवन में प्यार की बहार आ सकती है. शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी रहेगी. संतान संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है. घर में कोई धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है, जो आपको खुशी देगा.
तुला राशि: तुला राशि के स्वामी भी शुक्र ग्रह हैं. लिहाजा शुक्र का यह गोचर तुला राशि वालों को भी शुभ फल देने वाला है. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. अपना घर या गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. आय बढ़ेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)