भगवान शिव की साधना में अघोरियों ने किया जबदस्त डांस, रॉकेट की स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Aug 29, 2023, 06:03 AM IST
Aghori Dance: भगवान शिव को खुश करने के लिए अघोरियों की कठिन साधना के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. अब भोलेनाथ के इन भक्तों का डांस भी देख लीजिए. अघोरियों का यह डांस सोशल मीडिया यूजर्स को तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.