घर में इस तरह करें भोजन, हर रोगों से रहेंगे मुक्त
SUMMARY- घर में रसोई का बेहद महत्व होता है. पुराने समय में लोग रसोई में बैठकर भोजन करते थे. रसोई में भोजन करने से हर तरह के रोगों से मु्क्ति मिलती है. ऐसे में आज जानेंगे कि घर में किस दिशा की तरफ बैठकर भोजन करना चाहिए.