कान्हा जी मईया यशोदा को क्यों देने लगे `धमकी`, Jaya Kishori ने इस खूबसूरत भजन से खोला राज
Jaya Kishori Ka Bhajan: जया किशोरी का भजन लोगों को खूब पसंद आता है. इन दिनों कथावाचक का एक प्यारा भजन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस भजन में जया किशोरी बताती हैं कि कैसे भगवान कृष्ण (Lord Krishna Bhajan) माता यशोदा को शिकायत के रूप में 'धमकी' दे रहे हैं. जया किशोरी (Jaya Kishori Age) के इस खूबसूरत भजन को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हैं. इस पर जमकर व्यूज भी आ रहे हैं. यकीन मानिए, भगवान कृष्ण का इससे अच्छा भजन अब तक आपने नहीं सुना होगा.