Morning Motivation: भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं, जया किशोरी ने बताया इस वाक्य का सही मतलब
Jaya kishori Video: जया किशोरी के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों जया किशोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जया किशोरी बताती हैं कि भगवान पर आस्था रखने से क्या फायदे होते हैं. इसके साथ ही जया किशोरी 'भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं' इस कहावत का सही मतलब बताती हैं. उनका कहना है कि भगवान पर भरोसा रखने से उम्मीद बनी रहती है.