Jaya Kishori Video: कब इंसान बन जाता है भक्त? जया किशोरी ने दिया जवाब; देखें वीडियो
Aug 27, 2023, 22:06 PM IST
Jaya Kishori New Video: कथावाचक जया किशोरी की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया के समंदर में तैरती रहती है. इन्हीं में से एक खास वीडियो पर यूजर्स तेजी से खींचे चले आ रहे हैं, जिसमें जया किशोरी ने बताया है कि आखिर कब कोई इंसान पूरी तरह से भक्त बन जाता है. वीडियो में जिस सादगी से जया किशोरी 'भक्त की परिभाषा' बता रही हैं उसे आपको भी सुनना चाहिए.