Jaya Kishori ने बता दी प्यार की असल परिभाषा, वीडियो देखकर दोबारा नहीं पूछेंगे ये सवाल
Jaya Kishori On Love: असली प्यार क्या और कैसा होता है? अक्सर लोग इस सवाल का जवाब खोजते हैं. शब्दों के लिहाज से यह सवाल काफी छोटा है लेकिन इसका भाव काफी बड़ा है. अब इस सवाल का जवाब जया किशोरी (Jaya Kishori Age) ने दिया है. सोशल मीडिया पर जया किशोरी का एक वीडियो वायरल (Jaya Kishori Ki Katha) हो रहा है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें जया किशोरी बताती हैं कि आखिर असली प्यार कैसा होता है? जब आपको किसी व्यक्ति की सुंदरता से प्यार होता है या फिर उसकी दौलत से होता है तो उसे असली प्यार नहीं कहते हैं. असली प्यार व्यवहार से होता है. ऐसा जया किशोरी जी का कहना है.