Diwali की सुबह सुनिए Jaya kishori का यह प्यारा भजन, दिनभर प्रसन्न रहेगा मन
Jaya kishori Video: देशभर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली की सुबह जया किशोरी का एक भजन वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जया किशोरी कान्हा जी से उनके भक्तों का संबंध बता रही हैं. इस वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. इस प्यारे भजन को सुनकर आपका मन खुश हो जाएगा. वहीं दिवाली भी अच्छी गुजरेगी. आपको बता दें कि जया किशोरी को लोग लाखों की संख्या में फॉलो करते हैं.