Morning Thoughts: चुगली करने वालों पर Jaya Kishori ने कसा तंज, बुराई करने वालों को दिखा दिया आईना!
Jaya Kishori की कथा सुनने के लिए लोग हजारों की संख्या में आते हैं. इन दिनों जया किशोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जया किशोरी ने चुगली करने वालों या किसी दूसरे की बुराई करने वालों पर तंज कसा है. जया किशोरी ने कहा कि किसी की बुराई करने से पहले हमें अपने अंदर की बुराई देखनी होगी और उसे दूर करने पर काम करना होगा. जया किशोरी की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, आप भी सुनिए जया किशोरी का यह वीडियो!