`नगरी हो अयोध्या सी`, Diwali की रात वायरल हुआ जया किशोरी का ये पुराना भजन!
Jaya Kishori ka Bhajan: पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच जया किशोरी का एक पुराना वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है जिसमें जया जी भगवान राम से जुड़ा भजन 'नगरी हो अयोध्या सी' गा रही हैं. वास्तव में जया किशोरी की आवाज में यह भजन लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. यूजर्स तेजी से इस भजन की ओर आर्कषित हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई 'राम भजन का दीवाना हो जाएगा.